खान सर क्या गिरफतार हो चुके है या पुलिस हिरासत मे है उन्हे गिरफतार करने कि नौबत आयी खान सर कौन है
खान सर हमेशा चर्चा मे रहते है लेकिन इस बार मामला गम्भीर हो चुका है खान सर की टिम कि तरफ से दावा किया जा चुका है की खान सर गिरफतार कर लिये गए है वही पटना पुलिस का कहना है कि न खान सर को गिरफतार किया गया है और न ही हिरासत मे लिया गया है दरसल हुआ ये कि बिहार लोक सेवा आयोग BPSC की 70वीं संयुक्त प्राथमिक परीक्षा मे नार्मलाइजेशन को लेकर छात्रो ने विरोध प्रदर्शन को खान सर ने समर्थन दे दिया और खुद धरना स्थल पर पहुंचे गये Bpse के अभ्याथियो ने पटना मे BPSC कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया
अभ्याथियो ने शहर मे बेती रोड़ जाम किया था इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रो को तितर बितर करने और व्यवस्था बहाल करने के लिए लाठीचार्ज किया इसके बाद खान सर की टिम की तरफ से बताया गया उन्हे हिरासत मे लिया गया है बाद मे कहा गया की गिरफतार कर लिया गया है इसके बाद काफी संख्या मे छात्रो ने गर्दनी बाग थाने पहुंच गये बाद मे रात के समय पुलिस अपनी जीप मे खान सर को कही ले जाती दिखी
पटना पुलिस का क्या है बयान?
पटना के SP राजीव मिश्रा ने जोर देकर कहा कि खान सर को न गिरफतार किया गया है और न हिरासत मे लिया गया और उन्हे बार-बार पुलिस स्टेशन छोड़ने के लिए कहा गया था लेकिन वह जाने के लिए तैयार नही थे वह पुलिस स्टेशन खुद हि आये थे खान सर उन छात्रो के लिए खान सर ऊन छात्रो के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे थे जो अभ्यार्थी हिरासत मे लिए गए थे बिहार मे लोक सेवा आयोग ने परिक्षा मे सामान्यीकरण के बारे में अपवाहो की किसी भी सच्चाई से इनकार किया उन्हे निराधार बताया
Leave a Reply