टेस्ला के CEO एलन मस्क ने कैलिफोनिया के बरबैक मे आयोजित एक कार्यक्रम में अपनी कम्पनी की पहली रोबोटैक्सी साइबरकैब को लाँच किया यह खासबात कार मे बिना डाइवर वाली पूरी तरह से स्वायत्त रोबोटेकसी कार है इसमे सीटिंग कौपिसीटी सिर्फ दो लोग बैठ कर सकर कर पायेगे और इस रोबोटिक कार कि सबसे खास बात यह है कि इसमे किसी भी प्रकार कि स्टीयरिंग या पैडल देखने को नही मिलता है और एलन मस्क न बताया इसमें खास किचर्स के तौर पर वायरलेस चार्जिंग और ऐसे सेन्सर्स जो आप्टिकल को नैनो सेकेड मे लाक कर दे
और एलन मस्क ने यह भी कहा दी इस रोबाटिक कार का प्रोडक्शन 2026 तक शुरू करने की उम्मीद है इसकी किमत लगभग 30.000 डालर से कम होने की उम्मीद बतायी है
इसके अलावा एलन मस्क ने रोबोवैन भी पेश किया जिसमे एक साथ 20 लोग सकर कर सकते है इसमे सामान रखने के लिए भी जगह दी गयी है एलन मस्क के मुताबिक रोबोवैन का स्तेमाल निजी और सार्वजनिक स्तेमाल के आलावा स्कूल बस कार्गो और आरवी के रूप मे स्तेमाल कर सकते है
Leave a Reply