सिकन्दुरपुर ( बलिया ) जिले मे सरकारी दुकानो एवं अधिकृत गोदामो मे शराब की तस्करी धडल्ले से जारी है रविवार की रात पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगद मंडल वैभव कृष्ण को किसी ने सुचना दी कि लग्जरी वाहन से बड़ पैमाने पर शराब बिहार भेजी जा रही थी उनके निर्देश पर पुलिस टिम ने घेराबंदी कर Up 75 M 4043 और Suv कार BR 01 BP 6134 बिच्छिबोजन के पास रोककर तलाशी ली कार मे विभिन्न ब्राण्ड के 760 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद हुई पुलिस ने नौ शराब तस्करो को गिरफतार कर लिया है
पकड़े गए तस्कर ने दिपक कुमार अंकित कुमार राजकुमार निवासी रोजा थाना पोखरा नगर छपरा सारन बिहार सरोज कुमार निवासी सिताब दियार जयप्रकाश नगर बैरिया आलोक कुमार निवासी तेलया नगर छपरा सारन बिहार विर चौधरी निवासी राजापुर इंगलिश थाना कोईलवर भोजपुर आरा अनुराग कुमार निवासी पश्चिमी रोजा थाना नगर छपरा सारन बिहार राजकुमार चन्दन निवासी रोजा थाना नगर छपरा सीवान बिहार रामानुज उपध्याय निवासी कुरेजी थाना गढ़वार का बताया जा रहा है जीन तस्करो को पुलिस हिरासत में लिया है उनसे आगे कि कार्यवाही मे पुलिस जुटी है और इन तस्करो के पिछे किसा हाथ सामिल है अभि तक कोई पता नही चल पाया है पुलिस का मानना है कि जल्द पता लगाया जायेगा
Leave a Reply