3 महिने मे 97% चढ़ा इस कम्पनी का भाव नेट प्राफिट मे 3 गुना इजाफा

बीएसई लिमिटेड के शेयरो मे बिते 3 महिने के दौरान 97% कि तेजी देखने को मिला है कम्पनी के शेयरो मे शुक्रवार को 5% की उद्दाल दर्ज किया गया बता दे कम्पनी इसी साल एक्स डिविडेंट ट्रेड किया था

मल्टीबैगर स्टोक= बीएसई लिमिटेड के शेयरो का प्रदर्शन बीते बिते कुछ महिनो के दौरान शानदार रहा है कम्पनी के शेयरो मे शुकवार को तेजी देखने को मिली थी शुकवार को बिएसई की शेयरो मे 5% कि उद्दाल देखी गई कम्पनी के शेयरो को बाजार बन्द होने के समय पर एनएसई मे 5379 रुपये के लेबल पर बन्द हुआ था बता दे बीते 2 कारोबारी दिने के दौरान कम्पनी के शेयरो मे करीब 20% कि उद्दाल देखने को मिली है

बीएसई लिमिटेड के पोजीशन निवेशको के शेयरो मे पिछले 3 महिने के दौरान 97% की तेजी आई है 9 सितम्बर को कम्पनी के शेयरो का भाव 2741 रुपये प्रति शेयर था बता दे कम्पनी का प्रदर्शन तिमाहि मे शानदार रहा है

दूसरी तिमाहि मे बिएसई लिमिटेड का प्राफिट 3 गुना बढ़ा

चालु वित्त वर्ष सितम्बर तिमाही मे बिएसई लिमिटेड ने अच्छा बिजनेस किया है इस दौरान कम्पनी का प्राफिट 346.80 करोड़ रुपये रहा है एक साल पहले इसी तिमाही मे कम्पनी का नेट प्राफिट 118.50 करोड़ रहा था यानि सालाना आधार पर BSE LTD का नेर प्राफिट 3 गुना बढ़  चुका है जुलाई से सितम्बर के दौरान BSE LTD का रेवेन्यू 819 करोड़ रुपये रहा था बीते बित्त वर्ष की सितम्बर तिमाहि मे कम्पनी का रेवेन्यु 367 करोड रुपये रहा था BSE LTD के लिए पहली छमाही शानदार साबित हुई है कम्पनी का रेवेन्यु 1493 करोड़ रुपये और प्राफिट 610 करोड़ रुपये रहा है

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *