नगर निगम लैण्ड बैक का रिकार्ड बनाने मे कामयाब रहा पिछले तीन माह मे निगम अपनी 458 बीघा यानी 9160 बिस्वा सरकारी भूमी पर कब्जा करने मे सफल रहा कई स्थानों पर विरोध का सामन करना पड़ा लेकिन पैमाइश कराते हुए पत्थर के पिलर व कटिले तार से जमीन को घेर दिया गया बाजार दर औसत 50 लाख रुपये विस्ता के हिसाब से इन संपत्तियो की कीमत करीब 45 अरब 80 करोड़ रुपये आका जा रहा है भू माफियाओं के खिलाफ निगम का अभियान आगे जारी है
इन क्रम मे नगर निगम ने सोमवार को विरोध के बिच तिलमापुर मे तीन विद्या और रुस्तमपुर मे छः बिस्ता जमीन पर निगम ने कब्जा किया अब इन सम्पत्तियो का उपयोग वाणिज्यिक करने कि रूप रेखा बनायी जा रही है निगम की कार्यकारीणी व सदन की मंजुरी लेने के बाद भूमी मुर्त का कोई फैसला लिया जायेगा निगम नवशहरी क्षेत्रो मे 84 गावो मे 79 गावों मे सर्वे करा चुकि है इन गार्वो मे करीब 1651 स्थलो पर 800 विद्या जमीन चिन्हित कि गर्मा है चिन्हित जमीनो कि सुची संबंधित वार्ड के पार्षदों को भी उपलबध कराई गयी है ताकि कोई तुटी होने पर पार्षद चिन्हित करा सके दूसरी ओर कब्जा लेना का अभियना निगम का जारी है
गत दिनो निगम गात माह पुलवरिमा मे करिब 34 हजार वर्गमीटर यानी करीब 15 विस्ता जमीन घेरने मे कामयाब रही निगम सरकारी अभिलेखों मे कब्रिस्तान सामील होने के बाद भी अवैध रूप से प्लाटिंग हो रही थी विरोध के बिच नगर निगम कि टिम ने पत्थर के पिलर व कटिले तार लगाकर भुमी को कब्जे मे ले रही सरकार इससे पहले फुलवरिया मे गाटा संख्या 459 व 494 की 9550 वर्गमीटर भूमि पर निगम कब्जा लिया है
इसके अलावा इसी माह मे निगम कैण्ट स्थित मालगोदाम को खाली कराने मे सफल रहा मालगोदाम मे 34 दुकाने भी बनी हुई थी तहबाजारी की व्यवस्था खत्म होने के बाद तमाम लोगो ने मालगोदाम खाली नही किया इसके अलावा डेमरी मे356 विद्या सरकारी जमीन भूमि चिन्हित हुई इसमे 28 विधा जमीन की बैरिकेटिंग पूर्ण हुई निगम इन दुकानो को भी धवस्त कराते हुए मालगोदाम मे करिब 14 हजार वर्गमीटर( करीब 9o विस्सा) भूमी पर कब्जा कर लिया
Leave a Reply