गौतम अदाणी व उनके भतिजे सागर को अमेरिकी अदालत से समन

अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग( sec) ने अदाणी समूह के चेयर मैन गौतम अदाणी और भतीजे सागर पर लगाए गए आरोप लगाया के सिलसिले मे उनसे अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है अमेरिका मे कोई भीएजेन्सी सिधे समन नही भेजती इसलिए न्यूयार्क पूवी जिला अदालत के माध्यम से इना दोनो को नोटिस जारी किया अदालत में दाखिल किया जवाब एस ‘ ई सी को मिल जायेगा अदाणी और भतिजे पर अनुकूल और ऊर्जा अनुबंध हासिल करने के लिए

आदाणी और उनके भतिजे सागर पर लगा 2200 करोड़ का आरोप

गौतम अदाणी और उनके भातिज पर अमेरिकी अदलत ने 26 . 50 करोड़ यानिभारततीयरुपये मे करीब 2200करोड़ रुपये कि रिश्वत देने की योजना का हिस्सा होने का आरोप है अदाणी और भतिजे सागर को अहमदाबाद स्थित आवास पर समन भेजा

अदाणी और भतिजे सागर 21 दिनो के भितर जवाब दे

अदाणी और भतिजे सागर को न्यूर्याक अदालत ने 21 दिनो के भितर जवाब देने को कहा है 21 नवम्बर को भेजे गए नोटिस की इस तामील को 21 दिन के भितर आपको तापि संतग्न शिकायत का जवाब देना होगा या संदिग्ध सिविल प्रक्रिया के नियम 12 के तहत एक प्रस्ताव तामित करना होगा यदि आप जवाब देने मे विफल रहते है तो आप के खिलाफ निर्णय लिय जायेगा आपको अपना जवाब अदालत मे ल करना होगा

गौतम आदणी और अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के निदेशक सागर साहित 7 अन्य प्रवादियों पर बुधवार र्को न्यूर्याक कि एक अदालत मे मुकदमा शुरू हुआ इसके मुताबिक इन लोगो ने अनुकूल और सैर ऊर्जा के अनुबंध पाने के लिए 2020 से 2024 के बिच भारतीय अधिकारियों को 26 . 5 करोड़ डालर यानी 2200 करोड़ रुपया कि रिश्वत देने पर सहमति जताई आयाणी समुह ने आरोपो से इनकार किया है इस बिच केन्या द्वारा 250 करोड़ डालर से अधिक का ठेका रद करने पर अदाणी समुह ने कहा कि यह करार बाध्यकारी नही है

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *