मादक प्रदार्थ की तस्करी के खिलाफ चलाई जा रही अभियान मे सरकार को बड़ी सफलता मिली भारतीय तटरक्षक बल मादक प्रदार्थ विरोधी अभियान के तहत अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह के पास 6000 किलोग्राम प्रतिबंधित मेथम फेटामाइन ले जा रहे एक जहाज को जब्त किया और म्यांमर के छः नागरिको को गिरकतार कर लिया गया यह मादक पदार्थ दो – दो kg के पैकेट मे लगभग 3000 पैकेट सामिल थे जिसकी इन्टरनेरनल मार्केट मे किमत करोड़ो मे बताया जा रहा है यह देश मे पकड़ी गई ड्रग्स कि सबसे बड़ी खेप है इससे पहले डग्स बरामदगी सितम्बर 2021 मे गुजरात के मुद्रा बंदरगाह पर हुई थी जहाँ लगभग 3000 kg हिरोइन जब्द कि गयी थी इसी महिने के 14 तारिख को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो नौसेना और गुजरात ATS ने एक संयुक्त आपरेशन मे गुजरात के करीबी अंतराष्टिय समुदी क्षेत्र से 700 kg मेथमकेराइन जब्त 8 ईरानी नागरीको के साथ जब्त हुआ इसके अलावा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्युरो ने उसी दिन दिल्ली मे करिब 9oo करोड़ रुपये की कोकेन जब्त की थी अधिकारी ने सोमबार को बताया कि 23 नवम्बर कि नियमित गस्त के दौरान तटरक्षक डोनर्स विमान के पायलट ने बैरन दिप के पास मछली पकड़ने वाली एक जहाज कि संगदिध गतिविधि देखी बैरन दिप पोर्ट ब्लेयर से करीब 150 km दूर है जहाज को चेतावनी दि गयी और उसकी गती कम करने को बोला गया इसी बिच पायलट ने अण्डमान व निकोबार कमान को इसकी जानकारी दी अधिकारी ने कहा कि तत्तकाल हमारे नजदिकी गश्ती जहाज बैरन द्वीप की ओर रवाना हो गए तथा मछली पकड़ने के जहाज को आगे कि लिए 24 नवम्बर को पोर्ट ब्लेयर ले गए और हमने म्यांमार के छः नागरीको को गिरकतार किया है।

Leave a Reply