Blog

  • मस्जिद मे मंदिर होने के दावा पेश करने वाले अधिवकता विष्णु जैन को मिली धमकी

    संभल= जाम मस्जिद मामले मे वाद दायर करने वाले वरिष्ठ अधिवकता विष्णुशंकर जैन को फोन पर धमकी देने का मामला सामने आय है उनके पिता हरीशंकर जैन और जज को भी अपशब्द कहे गये है अधिवक्ता ने पूरे मामले को राजेन्द्र पसौया को अवगत कराया है डिएम ने जाच करने के साथ- सथ सुरक्षा का भी आस्वासन दिया है अधिवकता ने बताया कि अगर हमे कुछ होता है अखिलेश यादव बैरिस्टर; यासीन सांसद जिमाऊरहमान ऊर्फ बर्फ और सपा ज मिडिया सेल जिम्मदार होगी उन्होंने किसी प्रकार कि सुरक्षा लेना नही चाहते

    यह देश देखेगा कि मै तर्क के आधार पर लड़ा यह सब किया विष्णुजोन गाजियाबाद मे रहत है उन्होंने फोन पर बताया कि धमकी देने वाले ने खुद को सुप्रिम कोर्ट का अधिवकता बताया है और तुम दोनो बाप बेटे कय खुराफात करते रहने हो उसने जज को लेकर भी अपशब्द कहा अधिकता ने जबा की संविधान मे सबको आजादी है तों दूसरी तरफ से आवाज आई हमेशा के लिए आजादि दे दूंगा तुम जैसे खुराफाती बाप-बेट पर एप्लीफि लगायेंगे और समाज के आग लगाने वालों को सबक सिवाए 6 मिनट 12 सेकण्ड कि इस आडियो मे कई बार कार्यवाही करने कि धमकी दि गयी और आपत्तीनाक शब्दो का स्तेमाल किया है विष्णु शंकर जैन ने बताया डिएम को आडियो शहीत पूरी जानकारी दे दि

  • अण्डमान व निकोबार द्वीपसमूह पर जा रही जहाज पकड़ी गई जिसे देख लोगो को लगा झटका

    मादक प्रदार्थ की तस्करी के खिलाफ चलाई जा रही अभियान मे सरकार को बड़ी सफलता मिली भारतीय तटरक्षक बल मादक प्रदार्थ विरोधी अभियान के तहत अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह के पास 6000 किलोग्राम प्रतिबंधित मेथम फेटामाइन ले जा रहे एक जहाज को जब्त किया और म्यांमर के छः नागरिको को गिरकतार कर लिया गया यह मादक पदार्थ दो – दो kg के पैकेट मे लगभग 3000 पैकेट सामिल थे जिसकी इन्टरनेरनल मार्केट मे किमत करोड़ो मे बताया जा रहा है यह देश मे पकड़ी गई ड्रग्स कि सबसे बड़ी खेप है इससे पहले डग्स बरामदगी सितम्बर 2021 मे गुजरात के मुद्रा बंदरगाह पर हुई थी जहाँ लगभग 3000 kg हिरोइन जब्द कि गयी थी इसी महिने के 14 तारिख को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो नौसेना और गुजरात ATS ने एक संयुक्त आपरेशन मे गुजरात के करीबी अंतराष्टिय समुदी क्षेत्र से 700 kg मेथमकेराइन जब्त 8 ईरानी नागरीको के साथ जब्त हुआ इसके अलावा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्युरो ने उसी दिन दिल्ली मे करिब 9oo करोड़ रुपये की कोकेन जब्त की थी अधिकारी ने सोमबार को बताया कि 23 नवम्बर कि नियमित गस्त के दौरान तटरक्षक डोनर्स विमान के पायलट ने बैरन दिप के पास मछली पकड़ने वाली एक जहाज कि संगदिध गतिविधि देखी बैरन दिप पोर्ट ब्लेयर से करीब 150 km दूर है जहाज को चेतावनी दि गयी और उसकी गती कम करने को बोला गया इसी बिच पायलट ने अण्डमान व निकोबार कमान को इसकी जानकारी दी अधिकारी ने कहा कि तत्तकाल हमारे नजदिकी गश्ती जहाज बैरन द्वीप की ओर रवाना हो गए तथा मछली पकड़ने के जहाज को आगे कि लिए 24 नवम्बर को पोर्ट ब्लेयर ले गए और हमने म्यांमार के छः नागरीको को गिरकतार किया है।

  • दो युवक ट्रेनो मे फकिरी हालात मे करते थे ऐसे काम सुन लोगो को लगा झटका

    बरेली पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है दोनो युवक ट्रेन मे लाखो की अफिम लाते थे उसे सप्लाई कर थे जिसमें दोनो यूवक लाखो का मुनाका कामाते थे

    बरेली = उत्तर प्रदेश की बरेली पुलस ने अकीम तस्करो के एक बड़े अपराधी का खुलासा किया है जो झारखण्ड के गिरिडीह इलाके के सस्ते दामो पर अफिम उठाकर उत्तर प्रदेश और पंजाब को जाने वाली ट्रेन व रोडवेज बसों मे सप्लाई करते थे पुलिस कि मुताबिक दबागो के पास एक न ग्रेड 1 कि अफिम 1 . 5 kg बरामद हुई हैं जिसकी इन्टरनेशनल मार्केट मे किमत करीब 38 लाख रु बताई जा रही है

    फिलहाल कलिस ने गिरफतार किये हुए दोनो तस्करो को जेल भेजा है पुलिस का दावा है कि इस अपराध से जुड़े हुए बाकी अपराधी भी जल्द पकड़े जायेंगे बरेली पुलिस को पिछले कुछ दिना से खबर मिलता रहा और बरेली जिले के कुछ लोग झारखण्ड मे नौकरी करते थे और वहां बुलाकर अपने रिस्तेदारो और दोस्तो से अफिम हेरा फेरी करते थे

    तलाशी के दौरान दोनो के पास से 1.5 kg ग्रेड 1 कि अफिम बरामद हुयी किमत लगभग 38 लाख रुपये बताया गया और पुलिस का मानना है कि इस कारोबारी से जुड़े अन्य तस्कर को जल्द पकड़ा जायेगा

    पुलिस ने इनपुट मिलते हि सर्तिलास कि मदद से अफिम तस्करो के लिए जाल बिछाया थाना इज्जत नगर पुलिस को सुचना मिली कि थाना भमोरा इलाके के कुछ लोग आये दिनो झारखण्ड जातेहै और फिर ट्रेन व बस के रास्ते पंजाब चले जाते है इसके बाद पुलिस ने इसी सुचना पर काम किया जिसमे पुलिस को सुचना मिली कि आज झारखण्ड से कुछ लोग ट्रेन व बस के रास्ते बरेली आ रहे है पुलिस ने सर्विलांस कि मदद से बरेली जिले के ही थाना भमोरा इलाके के रहने वाले गनपत और सुमित नाम के दो लोगों को पकड़ा है और फिलहाल दोनो को जेल भेजा है पुलिस का कहना है किअन्य अपराधी जल्द पकड़े जायेंगे

  • गौतम अदाणी व उनके भतिजे सागर को अमेरिकी अदालत से समन

    अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग( sec) ने अदाणी समूह के चेयर मैन गौतम अदाणी और भतीजे सागर पर लगाए गए आरोप लगाया के सिलसिले मे उनसे अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है अमेरिका मे कोई भीएजेन्सी सिधे समन नही भेजती इसलिए न्यूयार्क पूवी जिला अदालत के माध्यम से इना दोनो को नोटिस जारी किया अदालत में दाखिल किया जवाब एस ‘ ई सी को मिल जायेगा अदाणी और भतिजे पर अनुकूल और ऊर्जा अनुबंध हासिल करने के लिए

    आदाणी और उनके भतिजे सागर पर लगा 2200 करोड़ का आरोप

    गौतम अदाणी और उनके भातिज पर अमेरिकी अदलत ने 26 . 50 करोड़ यानिभारततीयरुपये मे करीब 2200करोड़ रुपये कि रिश्वत देने की योजना का हिस्सा होने का आरोप है अदाणी और भतिजे सागर को अहमदाबाद स्थित आवास पर समन भेजा

    अदाणी और भतिजे सागर 21 दिनो के भितर जवाब दे

    अदाणी और भतिजे सागर को न्यूर्याक अदालत ने 21 दिनो के भितर जवाब देने को कहा है 21 नवम्बर को भेजे गए नोटिस की इस तामील को 21 दिन के भितर आपको तापि संतग्न शिकायत का जवाब देना होगा या संदिग्ध सिविल प्रक्रिया के नियम 12 के तहत एक प्रस्ताव तामित करना होगा यदि आप जवाब देने मे विफल रहते है तो आप के खिलाफ निर्णय लिय जायेगा आपको अपना जवाब अदालत मे ल करना होगा

    गौतम आदणी और अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के निदेशक सागर साहित 7 अन्य प्रवादियों पर बुधवार र्को न्यूर्याक कि एक अदालत मे मुकदमा शुरू हुआ इसके मुताबिक इन लोगो ने अनुकूल और सैर ऊर्जा के अनुबंध पाने के लिए 2020 से 2024 के बिच भारतीय अधिकारियों को 26 . 5 करोड़ डालर यानी 2200 करोड़ रुपया कि रिश्वत देने पर सहमति जताई आयाणी समुह ने आरोपो से इनकार किया है इस बिच केन्या द्वारा 250 करोड़ डालर से अधिक का ठेका रद करने पर अदाणी समुह ने कहा कि यह करार बाध्यकारी नही है