Tag: #varanasi #kant #banaras#uttarpradsh

  • मुस्लिम परिवारो ने नाम के अगे जोड़ा दूबे व शुक्ला? आखिर ऐसा क्यों किया

    जौनपुर देहरी गांव के 36 मुसलमान ने अपने पूर्वजों की विरासत को अपनाते हुए अपने नाम के आगे हिंदू सरनेम लगा लिया उनका कहना है कि पूर्वज ब्राह्मण और छतरी थे और साथ या आठ पीढ़ी पहले अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था अपने भूल पहचान से जुड़ने के लिए यह कदम उठाया उनके भीतर इस चेतन को जगाने में विशाल भारत संस्थान क्या विशेष योगदान है

    गांव में नौशाद अहमद अब नौशाद अहमद दुबे के नाम से जाने जाते हैं आगे उनके दोस्त वर्षों से उन्हें पंडित जी बुलाते थे कुछ महीना पहले उन्होंने अपने पूर्वजों के बारे में जानकारी जुटा तो पता चला वह ब्राह्मण थे शेख अब्दुल्ला ने भी अपने नाम के आगे दुबे जोड़ दिया है कुछ महीना पहले असम में एनआरसी लाया गया तो उन्होंने अपने परिवार का इतिहास खंगाल ना शुरू किया तो पता चला कि उनके पूर्वज आजमगढ़ के मैग्नावा गांव के हिंदू थे जो बाद में देहरी गांव आकर बस गए थे उनके बाद इन्होंने भी अपने नाम के आगे दुबे जोड़ लिया इन परिवारों का कहना है कि उन्हें अपनीजड़ों पर गर्व है और अपने इस पहल से गांव के वासी सौदाई और एकता को बढ़ावा देने की मदद मिली है देहरी गांव की आबादी 45000 है और लगभग 3000 मुस्लिम परिवार रहते हैं

    गांव के नौशाद अहमद दुबे ने बताया कि पिछले दो वर्षों से वह अपने नाम के पीछे दुबे लग रहे हैं विशाल भारत संस्थान के राजीव गुरु जी का इसमें विशेष योगदान रहा उनकी प्रेरणा से हमने अपने प्रोजेक्ट से जुड़ने का निर्णय लिया

  • 45 अरब 80 करोड़ की सम्पत्ती पर नगर निगम का कब्जा

    नगर निगम लैण्ड बैक का रिकार्ड बनाने मे कामयाब रहा पिछले तीन माह मे निगम अपनी 458 बीघा यानी 9160 बिस्वा सरकारी भूमी पर कब्जा करने मे सफल रहा कई स्थानों पर विरोध का सामन करना पड़ा लेकिन पैमाइश कराते हुए पत्थर के पिलर व कटिले तार से जमीन को घेर दिया गया बाजार दर औसत 50 लाख रुपये विस्ता के हिसाब से इन संपत्तियो की कीमत करीब 45 अरब 80 करोड़ रुपये आका जा रहा है भू माफियाओं के खिलाफ निगम का अभियान आगे जारी है

    इन क्रम मे नगर निगम ने सोमवार को विरोध के बिच तिलमापुर मे तीन विद्या और रुस्तमपुर मे छः बिस्ता जमीन पर निगम ने कब्जा किया अब इन सम्पत्तियो का उपयोग वाणिज्यिक करने कि रूप रेखा बनायी जा रही है निगम की कार्यकारीणी व सदन की मंजुरी लेने के बाद भूमी मुर्त का कोई फैसला लिया जायेगा निगम नवशहरी क्षेत्रो मे 84 गावो मे 79 गावों मे सर्वे करा चुकि है इन गार्वो मे करीब 1651 स्थलो पर 800 विद्या जमीन चिन्हित कि गर्मा है चिन्हित जमीनो कि सुची संबंधित वार्ड के पार्षदों को भी उपलबध कराई गयी है ताकि कोई तुटी होने पर पार्षद चिन्हित करा सके दूसरी ओर कब्जा लेना का अभियना निगम का जारी है

    गत दिनो निगम गात माह पुलवरिमा मे करिब 34 हजार वर्गमीटर यानी करीब 15 विस्ता जमीन घेरने मे कामयाब रही निगम सरकारी अभिलेखों मे कब्रिस्तान सामील होने के बाद भी अवैध रूप से प्लाटिंग हो रही थी विरोध के बिच नगर निगम कि टिम ने पत्थर के पिलर व कटिले तार लगाकर भुमी को कब्जे मे ले रही सरकार इससे पहले फुलवरिया मे गाटा संख्या 459 व 494 की 9550 वर्गमीटर भूमि पर निगम कब्जा लिया है

    इसके अलावा इसी माह मे निगम कैण्ट स्थित मालगोदाम को खाली कराने मे सफल रहा मालगोदाम मे 34 दुकाने भी बनी हुई थी तहबाजारी की व्यवस्था खत्म होने के बाद तमाम लोगो ने मालगोदाम खाली नही किया इसके अलावा डेमरी मे356 विद्या सरकारी जमीन भूमि चिन्हित हुई इसमे 28 विधा जमीन की बैरिकेटिंग पूर्ण हुई निगम इन दुकानो को भी धवस्त कराते हुए मालगोदाम मे करिब 14 हजार वर्गमीटर( करीब 9o विस्सा) भूमी पर कब्जा कर लिया

  • कैण्ट रेलवे स्टेशन पर खड़ी कामायनी एक्सप्रेस से भेजन को रखा था प्रार्सल विद्युत सार्ट सर्किट से जली 203 बाइके

    कैण्ट रेलवे स्टेशन पर अडतालिस घण्टे बाद फिर वाहन प्रार्किंग मे चिंगारी भड़की यह उसी स्थान पर हुआ जहा शुक्रवार को रात 203 बाइके जलकर नष्ट हुई थी तेज आवाज के साथ चिंगारी निकलनी शुरू हुई थी तो सुरक्षा कर्मी सक मे आ गए कारण यहि कि वही पार्सल के बडे बड़े पैकेट पासे मे ही कामायनी एक्सप्रेस मे लोड करने को रखा गया था विद्युत इंजीनियरो ने तुरन्त विधुत आपूर्ति बाधित किया और पार्सल के पैकेट हटाये गये तब जाकर लोग राहत मे आये

    रविवार को प्लेटफार्म नं 1 पर बलिया से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली 11072 कामायनी एक्सप्रेस प्लेटफार्म न० 1 पर खड़ी थी ट्रेन के पहुंचने के पहले हि कई बड़े-बड़े पार्सल ट्रेन मे लोड करने के लिए पाकिंग स्थल मे रखे गए थे पार्सल पैकेट को कामायनी एक्सप्रेस मे लोड करना था शाम मे करीब 4:45 पर विद्यूत साट सर्किट की भारी आवाज आई जिसके बाद ड्युतिरत सुरक्षा कर्मी भाग कर पहुंचे तो चिंगारी चिंगारी उठते देखा तो घबरा गये आनन फानन मे सुरक्षाकर्मी ने पहले विद्युत आपूर्ति करवाई उसके बाद आग बुझाया गया इस घटना के दौरान एक बार किर विद्युत विभाग कि लापरवाही सामने आ गयी प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शर्ट सर्किट की यहि घटना रात मे होती तो फिर चिंगारी बड़ी घटना कि वजह बन जाती तो विद्युत विभाग कया करता या किसको दोषी माना जाता विद्युत विभाग के के लोगो को यह समझना चाहिए कि एसी लापरवाही नही बरती जाए और उसमे जली 203 बाइको का नुकसान कौन भरेगा इन्सोरेन्स कम्पनी या विद्युत विभाग के लोग बताए