
कानपुर की 11 वीं कि छात्रा श्रेया कि मौत के बारे मे पुलिस अब तक कोई खुलासा नही कर पायी है वारदात के बाद से पुलिस के हाथ अब तक खाली है अब छात्रा के परिजनो से 3 IPS समेत 5 पुलिसकर्मी पुछताछ करेंगे
कानपुर के बिघून के जामु गाँव मे शुक्रवार को 11 वीं कक्षा की छात्रा की हत्या की गुत्थी दूसरे दिन भी पुलिस के लिए पहेली बनी रही है पुलिस की जाँच झुठी शान के लिए पहले हत्या के साथ ही खुदखुशी के बिन्दू पर टिकी है
चूकि फारेन्सिक एक्स्पर्ट का तबादला हो चुका है इसलिए मृतका और घटना के वकत घर मौजुद परिजनो के हाथ से गन शाँट अवशोष विश्लेषण की जाँच के लिए उठाए गए सैपल की कन्नौज स्थित फरेन्सिक लैब भेजा गया है
वही श्रेया के परिजनो से पुछताछ के लिए पुलिस पाँच सदस्यीय ठीम गठित की गई है इनमें तीन IPS शामिल है पुलिस अफसरों का कहना है कि केस कि जाँच चल रही है जल्द हि खुलासा किया जायेगा
बता दे परितोष इंटर कालेज मे पढने वाली विधुन के जामु गाँव निवासी विनय सिंह चन्देल कि छोटी बेटी श्रेमा (16) तबीयत खराब होने कि वजह से 2 दिन से स्कूल नही जा रही थी शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे घर के बाहर स्थित बाबा अठिलेश्वर सिंह की कपड़े की दुकान पर बैठी थी
उसी वक्त श्रेया को गोली मारकर हत्या कर दि गयी सुचना पर DCP साउथ अंकिता शर्मा समेत कई अफसरो ने घटना स्थल की जाँच की थी फोरेन्सिक टीमे ने मृतका श्रेया और घटना के वकत घर मे मौजुद उसकी माँ और दादी समेत अन्य लोगों के हाथ से गन शॉट अवशेष विशलेषण की जाँच के लिए सैपल लिए थे विनय सिंह ने गाव के तीन लोगो पर जमीनी विवाद मे बेटी की हत्या किसने और क्यों की अब जाँच मे यह बात साफ नही हुई है
अधिक खुन बहने से हुई छात्रा कि मौत पेट मे मिले 45 छरे
श्रेया के शव को शनिवार को पोस्टमार्डम हुआ सुत्रो के मुताबीक श्रेया के पेट मे 12 बोर के कारतुस के लगभग 45 छरे मिले है इन छर्रो ने उसकी आँत समेत कई पार्ट को छतिग्रस्त किया था अधिक मात्रा मे शरीर से खुन बहने के कारण छात्रा श्रेया कि मौत हो गयी
Leave a Reply